सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha gupta becomes brand partner rafael nadal cristiano ronaldo spanish restaurant
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (17:52 IST)

राफेल नडाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रेस्टोरेंट की ब्रांड पार्टनर बनीं ईशा गुप्ता

Esha Gupta
बॉलीवुड की 'जन्नत गर्ल' ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने हॉट अंदाज से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली ईशा गुपता अब एक बिजनेस वुमन भी बन गई हैं।

 
ईशा गुपता राफेल नडाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लीग में शामिल हो गई है। वह राफेल नडाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनुअल कैम्पोस के स्वामित्व वाले एक स्पेनिश रेस्टोरेंट की ब्रांड पार्टनर बन गई हैं। 
 
ईशा गुप्ता ने बहरीन में इसकी ओपनिंग की एक झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की। ईशा गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस शानदार स्पेनिश रेस्टोरेंट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस नई यात्रा को लेकर उत्साहित हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता की समीर कार्णिक निर्देशित संजय दत्त और सुनील शेट्टी स्टारर अगली फिल्म में शामिल होने की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही हैं। एक्ट्रेस अगले सीजन में आश्रम और इनविजिबल वुमन पर भी काम कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं 'शार्क टैंक इंडिया के जजेस, कितनी हैं इनकी नेटवर्थ?