शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies trio denied tour to England due to family concerns: Cricket West Indies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (15:17 IST)

परिवार की चिंता के कारण वेस्टइंडीज तिकड़ी ने इंग्लैंड दौरे से इनकार किया : Cricket West Indies

परिवार की चिंता के कारण वेस्टइंडीज तिकड़ी ने इंग्लैंड दौरे से इनकार किया : Cricket West Indies - West Indies trio denied tour to England due to family concerns: Cricket West Indies
किंग्स्टन। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने खुलासा किया कि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल ने अपने परिवार की चिंता के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार किया। ये तीनों सभी प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्होंने अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया। ग्रेव ने कहा कि वह इसके पीछे का कारण समझ सकते हैं और उन्हें उनसे सहानुभूति है। 
 
ग्रेव ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘कीमो पॉल अपने पूरे बड़े परिवार का अकेला कमाने वाला है। वह सचमुच काफी चिंतित था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसका परिवार कैसे चलेगा।’ पॉल ने बोर्ड को ईमेल लिखकर दौरे से हटने के अपने फैसले का कारण बताया। ग्रेव ने कहा, ‘उसने बताया कि उसके लिए यह फैसला कितना कठिन था और वह वेस्टइंडीज के लिए खेलना कितना पसंद करता है लेकिन परिवार के साथ मश्विरे के बाद उसे नहीं लगता कि वह उन्हें छोड़ कर जा सकता है इसलिए वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहता।’ 
 
ब्रावो भी ब्रिटेन में हालात से चिंतित थे, जहां 2.70 लाख मामले सामने आ चुके हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाना चाहते। ग्रेव ने कहा, ‘उसने भी अपने फैसले पर काफी पछतावा जताया क्योंकि उसके लिये वेस्टइंडीज के लिए खेलना सम्मान की बात है।’ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 25 सदस्यीय कैरेबियाई टीम अगले मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने कहा ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना एकमात्र लक्ष्य