शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket West Indies misused $ 5 lakh from BCCI: Michael Holding
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (18:38 IST)

बीसीसीआई से प्राप्त 5 लाख डॉलर का दुरुपयोग किया क्रिकेट वेस्टइंडीज ने : माइकल होल्डिंग

बीसीसीआई से प्राप्त 5 लाख डॉलर का दुरुपयोग किया क्रिकेट वेस्टइंडीज ने : माइकल होल्डिंग - Cricket West Indies misused $ 5 lakh from BCCI: Michael Holding
लंदन। महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को जो 5 लाख डॉलर दान दिए थे, उसका दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने एक यूट्यूब शो पर क्रिकेट वेस्टइंडीज पर वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल उठाए। 
 
उन्होंने वेस्टइंडीज में क्रिकेट प्रशासन पर पेनेल केर फोस्टर की आडिट रिपोर्ट दिखाई। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2013-14 में वेस्टइंडीज क्रिकेट को 5 लाख डॉलर दिए थे जो पूर्व खिलाड़ियों को दिए जाने थे। मैं भी पूर्व खिलाड़ी हूं और ऐसा नहीं है कि मुझे पैसा चाहिए लेकिन मैं कई पूर्व खिलाड़ियों को जानता हूं और किसी को इस रकम का एक प्रतिशत भी नहीं मिला।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारे बोर्ड ने अगर पैसा दिया होता तो उसका काफी प्रचार होता। वह पैसा कहां गया। मैं जल्द ही बताऊंगा।’ उन्होंने आडिट रिपोर्ट दिखाते हुए कहा, ‘विभिन्न कैरेबियाई द्वीपों के पूर्व राष्ट्रपतियों से लेकर प्रधानमंत्रियों तक सभी ने क्रिकेट प्रशासन पर फारेंसिक रिपोर्ट मांगी। 
 
मौजूदा अधिकारियों ने फारेंसिक आडिट नहीं किया लेकिन आडिट कराया। जनवरी में मिली रिपोर्ट कभी जारी नहीं की गई।’ होल्डिंग ने कहा, ‘साठ पन्नों की रिपोर्ट में कड़वा सच है। क्रिकेट वेस्टइंडीज को चाहिए कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।’ (भाषा)