गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICA will help more cricketers with more donations than expected
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (21:38 IST)

उम्मीद से अधिक दान मिलने पर आईसीए और ज्यादा क्रिकेटरों की मदद करेगा

उम्मीद से अधिक दान मिलने पर आईसीए और ज्यादा क्रिकेटरों की मदद करेगा - ICA will help more cricketers with more donations than expected
नई दिल्ली। अपने सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान से उत्साहित भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने पहले से तय 25-30 क्रिकेटरों की जगह 35 से 40 खिलाड़ियों को वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। कोविड-19 महामारी के बीच संकट में फंसे क्रिकेटरों के लिए आईसीए ने अब तक 57 लाख रुपए का कोष जमा किया है। 
 
आईसीए 22 मई को मदद हासिल करने वाले खिलाड़ियों अंतिम सूची तैयार करेगा। इसमें पांचों क्षेत्र (उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य) के क्रिकेटर शामिल होंगे।आईसीए के सूत्र ने पीटीआई-भाषा को शनिवार को बताया, ‘अब तक 57 लाख रुपए (10 लाख रुपए आईसीए का योगदान मिलाकर) जमा किए गए है। इससे आईसीए पहले की तुलना में अधिक क्रिकेटरों की मदद कर सकता है। 
 
यह निकाय 22 मई तक और अधिक दान स्वीकार करना जारी रखेगा। इसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी।’ इसमें उन क्रिकेटरों को मदद की पेशकश की जाएगी जिनके पास नौकरी नहीं है। जिन्हें बीसीसीआई या उनके संबंधित राज्य संघों से पेंशन नहीं मिलता है। 
 
सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसके लिए आर्थिक योगदान दिया है। पिछले साल अस्तित्व में आए आईसीए के साथ 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं। इसके संचालन के लिए फरवरी में बीसीसीआई से 2 करोड़ रुपए का प्रारंभिक अनुदान मिला था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी20 विश्व कप के स्थगित होने से IPL के लिए खुलेंगे रास्ते : मार्क टेलर