शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies cricket moves to ICU due to Corona epidemic: Ricky Skerritt
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (20:04 IST)

कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘ICU’ में चला गया : रिकी स्केरिट

कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘ICU’ में चला गया : रिकी स्केरिट - West Indies cricket moves to ICU due to Corona epidemic: Ricky Skerritt
किंगस्टन। क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि पहले ही से रूग्ण उनका क्रिकेट संघ कोरोना वायरस महामारी के कारण ‘आईसीयू’ में चला गया है और इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए उन्हें काफी कटौतियां करनी होंगी। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सारे खेल बंद हैं। 
 
स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है। यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया।’ 
 
स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और श्रृंखलाएं रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘हमें खर्च कम करने के लिए उपाय करने होंगे।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
टूर्नामेंट निदेशक ने 2021 टाटा ओपन की तारीख में बदलाव का संकेत दिया