शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WATCH: Rishabh Pants shot selection leaves Virat Kohli fuming in 3rd ODI vs SA, reaction goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जनवरी 2022 (11:39 IST)

ऋषभ पंत के खराब शॉट ने विराट कोहली को दिलाया गुस्सा

ऋषभ पंत के खराब शॉट ने विराट कोहली को दिलाया गुस्सा - WATCH: Rishabh Pants shot selection leaves Virat Kohli fuming in 3rd ODI vs SA, reaction goes viral
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को केपटाउन में खेला जा रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऊपर गुस्से से आंख निकालते हुए नजर आए।

विराट ने हालांकि पंत से कुछ कहा नहीं लेकिन उनकी आंखों में गुस्सा साफ नजर आ रहा था। यह घटना भारतीय पारी के 23वें ओवर के दौरान देखने को मिला। फेहलुकवायो के इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर शिखर धवन (61 रन) आउट हो चुके थे। धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए।

ओवर की अगली 3 गेंदें विराट ने खेलीं। इसके बाद 6वीं गेंद पर पंत स्ट्राइक पर थे। अभी पंत ने खाता भी नहीं खोला था और पहली ही गेंद पर उन्होंने उठाकर शॉट मार दिया।

इस गेंद पर उन्हें बाउंड्री पर मगाला ने कैच कर लिया। हालांकि कोहली ने पंत से कुछ कहा नहीं लेकिन उनके हावभाव देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे पंत की इस लापरवाही और गैरजिम्मेदारी भरे शॉट से बेहद नाराज थे।
ये भी पढ़ें
ब्रैंडन टेलर ने किया बड़ा खुलासा, कोकीन का सेवन कराकर मुझे फिक्सिंग के लिए किया गया ब्लैकमेल