मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wallet stolen from Australian captain Tim Paine's car
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (18:18 IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की कार से बटुआ चोरी हुआ

Australian player
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन का बटुआ मंगलवार को उनकी कार से चोरी हो गया। उन्होंने होबार्ट में अपने गेराज को जिम बनाने के लिए अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी।

उन्होंने एक दिन पहले ही यह काम शुरू किया था और सुबह देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। पेन ने ‘सेन ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘मैं घर के गेराज में जिम बनाना चाहता था ताकि मैं अपनी कवर ड्राइव पर काम कर सकूं। इसलिए मैंने अपनी कार गली में खड़ी कर दी थी, सुबह उठकर मैंने एनएबी का संदेश देखा तो पाया कि मेरे क्रेडिट कॉर्ड का इस्तेमाल किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बाहर गया और देखा कि कार का दरवाजा खुला था और मेरा पर्स और कुछ अन्य चीजें गायब थीं। मैंने अपना खाता देखा तो इससे मैकास से खरीदारी की गई थी, लगता है कि वह बहुत भूखा था।’ दुनिया भर में लॉकडाउन चल रहा है तो पेन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Corona virus : इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा, अस्पतालों की लिस्ट जारी