मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pay cuts due to Corona virus have to be accepted: Team Penn
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (13:16 IST)

कोरोना वायरस के चलते वेतन में हो रही कटौती को स्वीकार करना होगा : टीम पेन

कोरोना वायरस के चलते वेतन में हो रही कटौती को स्वीकार करना होगा : टीम पेन - Pay cuts due to Corona virus have to be accepted: Team Penn
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने माना कि उनके खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के चलते वेतन में कटौती को स्वीकार करना होगा और उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए वित्तीय कटौती बहुत छोटी चीज है और वे अपनी ओर से योगदान देन के लिए तैयार हैं।

शीर्ष क्रिकेटरों के वेतन में कटौती हो सकती है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के सालाना अनुबंध देने में देरी कर रहा है। ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने पेन के हवाले से लिखा, ‘निश्चित रूप से चर्चाए अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘अगर चीजें उसी तरह हुई जैसी फुटबॉल में या अन्य खेलों में हुई हैं तो निश्चित रूप से हमें अपनी ओर से योगदान करना होगा ताकि सुनिश्चित कर सकें कि खेल बना रहे और आने वाले वर्षों में भी अच्छी तरह चलता रहे।’

पेन ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी ऐसा करना चाहेंगे। लेकिन हमारे खिलाड़ियों को कितना वेतन मिलेगा, इसकी तुलना में दुनिया में इस समय इससे भी बड़े मुद्दे चल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बहुत छोटी सी चीज है।’

अगर पेन की टीम जून में बांग्लादेश पर श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल कर पाती तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को बार्डर-गावस्कर सीरीज से पहले पछाड़ सकती थी लेकिन कोरोना वायरस के संकट से क्रिकेट बंद करना पड़ा है और इस दौरे के भी आगे बढ़ने या रद्द होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 2022 में होगा