• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health workers insurance of 50 lakhs in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (07:54 IST)

Corona virus : इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा, अस्पतालों की लिस्ट जारी

Corona virus : इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा, अस्पतालों की लिस्ट जारी - Health workers insurance of 50 lakhs in Indore
इंदौर। देश और दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसमें लगे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपना मानव धर्म पूरी ईमानदारी से दिनरात निभा रहे हैं। इंदौर (Indore) के जिलाधीश मनीष सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का 90 दिनों का बीमा 50 लाख रुपए तक का कवर होगा।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण हेतु कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (इंश्योरेंस स्कीम फॉर हेल्थ वर्कर्स फाइटिंग फॉर कोविड-19) के अंतर्गत वित्तीय प्रावधान स्वीकृत किए गए है। 

सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के लिए रोगियों की देखभाल के दौरान सीधे संपर्क में आने के कारण जोखिम उत्पन्न होना अथवा दुर्घटना व संक्रमण की संभावना रहती है। इस संभावना को दृष्टिगत रखते हुए 90 दिवस हेतु 50 लाख प्रति व्यक्ति के मान से समग्र व्यक्तिगत दुर्घटना सुरक्षा का प्रावधान किया गया है।
 
आपदा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 संबंधित दायित्वों के निर्वहन हेतु चिन्हांकित सभी निजी अस्पतालों के स्टाफ, सेवानिवृत्त कर्मचारी, स्वयंसेवक, स्थानीय शहरी निकाय, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिनकी सेवाएं राज्य, केंद्र शासित अस्पतालों, स्वशासी चिकित्सालय, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा केंद्रीय मंत्रालय के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए होगा। इस बारे में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित संख्या को दृष्टिगत रखा जाएगा।
मनीष सिंह के मुताबिक इंदौर जिले के अस्पतालों को Red, Yellow एवं Green केटेगरी में विभाजित किया गया है। रेड कैटेगरी में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज, यलो केटेगरी में कोरोना से संबंधित लक्षणों वाले मरीज तथा ग्रीन केटेगरी में अन्य बीमारियों के इलाज वाले मरीज लिए जाएंगे। इसके लिए अस्पतालों की सूची इस प्रकार है-
 
रेड झोन वाले अस्पताल, जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज होंगे
1. मनोरमा राजे टीबी अस्पताल 
2. चेस्ट सेंटर एमवायएच 
3. एमटीएच अस्पताल 
4. श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल
 
यलो झोन वाले अस्पताल, जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजों को रखा जाएगा 
1. प्रशांति अस्पताल महू 
2. गोकुलदास अस्पताल
3. मयूर अस्पताल 
4. सुयश अस्पताल 
5. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज 
6. श्री अरिहंत अस्पताल 
7 सिनर्जी अस्पताल 
8 विशेष अस्पताल, पालदा
 
ग्रीन झोन वाले अस्पताल, जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा
1. मिलिट्री अस्पताल महू 
2. एमवाय अस्पताल 
3. सीएचएल अपोलो, एलआईजी 
4. अपोलो राजश्री, विजयनगर 
5. भंडारी अस्पताल, विजयनगर 
6. मेदांता अस्पताल 
7. लाइफ केयर अस्पताल 
8. ग्लोबल एसएनजी अस्पताल
9 चोइथराम अस्पताल
10. ग्रेटर कैलाश 
11. गुर्जर अस्पताल 
12. बॉम्बे अस्पताल 
13. एप्पल अस्पताल 
14. शेल्बी अस्पताल 
15. विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर
16. क्योरवेल अस्पताल 
17. सिटी नर्सिंग होम 
18 यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर
19 लाहोटी मेडिकेयर 
20 गीता भवन अस्पताल 
21 इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल
22 नोवल अस्पताल, बिचोली हप्सी