सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Corona Virus US Open Tennis Tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (17:06 IST)

Covid-19: अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में बनेगा अस्पताल

Covid-19: अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में बनेगा अस्पताल - Corona Virus US Open Tennis Tournament
न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 350 बिस्तर वाले अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिससे शहर में अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।

‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ में छपी खबर के मुताबिक न्यूयार्क शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने फ्लशिंग मिडोज स्थित बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 350 बिस्तर की सुविधा वाले अस्पताल तैयार करने की योजना बनाई है।

रिपोर्ट में यूएस टेनिस संघ के हवाले से कहा गया कि इससे जुड़ा निर्माण मंगलवार से शुरू हो सकता है क्योंकि इस सुविधा में एक इंडोर प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमें कई कोर्ट और खुले स्थान है।’

एनपीआर मीडिया में छपी खबर के मुताबिक इसके अतिरिक्त लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम स्थित टेनिस केन्द्र में रोजाना 25,000 खाना तैयार किया जाएगा जो चिकित्सकों और इस महामारी से लड़ रहे चिकित्सा पेशेवरों के लिए होगा।

इसके निर्माण का कार्य भी मंगलवार से शुरू होगा। अमेरिका में न्यूयार्क इस महामारी का केन्द्र बनकर उभरा है जहां रविवार तक इसकी चपेट मे आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया।
ये भी पढ़ें
ICC ने कॉनवे को न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने की छूट दी