• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Do not be afraid of fake news stole from Corona virus: Leander Paes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मार्च 2020 (18:45 IST)

कोरोना वायरस से जड़ी फर्जी खबरों से घबराएं नहीं उनसे बचें : लिएंडर पेस

कोरोना वायरस से जड़ी फर्जी खबरों से घबराएं नहीं उनसे बचें : लिएंडर पेस - Do not be afraid of fake news stole from Corona virus: Leander Paes
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में लोगों को घबराना नहीं चाहिए और फर्जी खबरों के जाल में फंसने से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। 
 
घातक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के 157 देशों में अब तक 8809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,18,631 लोग संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गई है। 
 
पेस ने ट्वीट किया, ‘अभी हम जंग में एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहे हैं जो तेजी से विश्व भर में अपने पांव पसार रहा है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण है कि हम समाज में अपनी भूमिका निभाएं और स्वस्थ समाज सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें।’ 
 
इस 46 वर्षीय खिलाड़ी ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं और लोगों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह को मानने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम डब्ल्यूएचओ और भारत के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करें।
 
घबराए नहीं और फर्जी खबरों के जाल में न फंसे। यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने आसपास के लोगों को इस बारे में शिक्षित करने में मदद करें जैसे कि कामगार, जिनके पास आसानी से जानकारी नहीं पहुंचती है।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के प्रभाव से सब कुछ ठप्प पड़ने पर दुखी हुए डेल स्टेन