• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn saddened by the impact of the Corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (19:07 IST)

कोरोना वायरस के प्रभाव से सब कुछ ठप्प पड़ने पर दुखी हुए डेल स्टेन

कोरोना वायरस के प्रभाव से सब कुछ ठप्प पड़ने पर दुखी हुए डेल स्टेन - Dale Steyn saddened by the impact of the Corona virus
जोहानिसबर्ग। कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में ‘होटल में कैद’ की स्थिति झेलने के बाद अब स्वदेश में आराम फरमा रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि यह दयनीय स्थिति है कि इस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं। 
 
स्टेन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान से स्वदेश लौट गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गई उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेल रहे थे। इस लीग को सेमीफाइनल से पहले ही निलंबित कर दिया गया था।
 
स्टेन ने कहा, ‘यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप्प पड़ गया है। दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी वह भी नहीं हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में हम ऐसी चीजों की तलाश करते हैं जो लोगों को एकजुट करती हो। जब खेल नहीं हो रहे हों तो अब क्या होगा। 
 
मुझे याद है कि नेल्सन मंडेला पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वास्तव में कहा था कि खेल लोगों को जिस तरह से एकजुट करता है वैसा कुछ और नहीं कर सकता। और अगर खेल हीं नहीं होंगे तो फिर मुझे नहीं पता कि हमारे पास क्या होगा।’
ये भी पढ़ें
पीएसएल के दौरान किए गए कोविड-19 के सभी परीक्षण ‘नेगेटिव’ रहे : पीसीबी