रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohlis wax statue unveiled at madame tussauds
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जून 2018 (19:32 IST)

अब हर कोई खिंचवा सकेगा विराट कोहली के साथ फोटो

फोर्ब्स की सूची में सबसे अमीर क्रिकेटर विराट कोहली बने 'मोम का पुतला'। virat kohlis wax statue unveiled at madame tussauds - virat kohlis wax statue unveiled at madame tussauds
प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने जिस दिन भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को देश का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया, उसी दिन दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ मोम के पुतले में अवतरित हो गया। विराट के मोम के पुतले का मैडम तुसाद संग्रहालय में बुधवार को अनावरण हुआ जिसे देखने के लिए विराट के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। 
 
मोम के पुतले पर क्या बोले विराट 
 
विराट हालांकि अपने पुतले के अनावरण के लिए मौजूद तो नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक बयान में कहा कि मैं अपना मोम का पुतला बनाने के लिए किए गए अथक प्रयास और शानदार काम की दिल से सराहना करता हूं। तीनों फार्मेट के भारतीय कप्तान विराट ने कहा कि मैं इस अद्भुत अनुभव के मैडम तुसाद का शुक्रगुज़ार हूं। मैं साथ ही अपने प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह अनुभव मेरे जीवन की यादगार स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा। इस बेहतरीन पुतले को बनाने वाले कारीगरों को मेरा शुक्रिया और अब मुझे अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
भारतीय कप्तान ने इस मोम के पुतले के लिए टीम इंडिया की नीले रंग की एकदिवसीय जर्सी पहनी हुई है जिस पर उनका 18 नंबर अंकित है। इस मोम के पुतले को बनाने के लिए विराट को अपना माप देने के लिए कई सत्रों से गुज़रना पड़ा था और उनके 200 से अधिक माप और फोटोग्राफ लिए गए थे। विराट का अपने पसंदीदा शॉट के साथ बल्ले को उठाए हुए लिया गया पोज़ उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट आइकन की छवि को हुबहू सामने लाता है।
इस अवसर पर मर्लिन इंटरटेनमेंट्स इंडिया के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर अथाह क्रेज़ है। विराट आज के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार हैं और दुनिया में उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। उनके बढ़ते प्रशंसकों की संख्या ने उन्हें मैडम तुसाद दिल्ली के लिए एक स्वाभाविक पसंद बना दिया है। हमें विश्वास है कि उनके पुतले से इस संग्रहालय का आकर्षण और बढ़ेगा।
 
संग्रहालय में इससे पहले भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पुतले भी लगे हैं। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में ब्रिटेन के स्टार फुटबालर डेविड बैकहम, अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मैसी, दुनिया के सबसे तेज़ धावक जमैका यूसेन बोल्ट, भारत के उड़नसिख मिल्खा सिंह, महिला मुक्केबाज़ एम सी मैरीकॉम के भी पुतले लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे पोंटिंग