शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Social Media, Instagram, Photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (23:50 IST)

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोहली की फोटो, हैरान फैन्स ने पूछा-आखिर विराट को हुआ क्या है...

Virat Kohli। सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोहली की फोटो, हैरान फैन्स ने पूछा-आखिर विराट को हुआ क्या है... - Virat Kohli, Social Media, Instagram, Photos
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अकसर अपने लुक में परिवर्तन के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार भी कोहली अपने लुक की वजह से सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। 
 
दरअसल मामला यह है कि विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बिना कपड़ों के किसी अंधेरी जगह पर पानी की जगह मद्धम रोशनी में मायुस से बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देख लोग हैरान है कि आखिर विराट को हुआ क्या है? 
ALSO READ: भारतीय महिला क्रिकेट में वनडे की कप्तान मिताली और टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत होंगी 
विराट ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जैसे ही हम अपने अंदर झांकते हैं, हमें बाहर कुछ ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ती।' 
 
कहीं तारीफ तो कहीं खिंचाई : विराट कोहली की इस तस्वीर को देखकर उनके चाहने वाला खुश हो गए और उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक फैन ने लिखा, 'ऑसम विराट।'
उनके एक फैन ने लिखा, 'आपकी गजब की पर्सनैलिटी है।' एक अन्य फैन ने सराहना करते हुए लिखा, 'आप दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं।' 
ALSO READ: एशेज में Steve Smith ने विराट कोहली को पछाड़कर जड़ डाला तीसरा दोहरा शतक 
हालांकि कु़छ लोगों ने उनकी इस पोस्ट पर खिंचाई भी करना शुरू कर दी। किसी ने लिखा, 'ट्रैफिक पुलिस से चालान कटवाने के बाद।' आपकी यह हालत है क्या। एक शख्स ने कहा, 'अनु ने घर से निकाल दिया है क्या?'
 
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है और वह इस पूरे दौरे पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जीत ही जीत हासिल कि टी-20 सीरीज 3-0 से, वनडे सीरीज 2-0 से और टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत कर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर जगह बनाई।
ये भी पढ़ें
एशेज में Steve Smith ने विराट कोहली को पछाड़कर जड़ डाला तीसरा दोहरा शतक