गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. viral video claims Tamil actor surya converted to Islam
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (15:48 IST)

क्या साउथ के ‘सिंघम’ सूर्या ने अपनाया इस्लाम...

क्या साउथ के ‘सिंघम’ सूर्या ने अपनाया इस्लाम... - viral video claims Tamil actor surya converted to Islam
व्हाट्सऐप और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तमिल सुपरस्टार सूर्या ने इस्लाम अपना लिया है। 3 मिनट लंबे इस वीडियो में सूर्या मुस्लिम टोपी पहने एक गाड़ी से निकलते दिखते हैं। फिर सिर पर लाल कपड़ा बांधे कुछ लोग उन्हें माला पहनाते हैं। इसके बाद सूर्या मस्जिद जाते हैं, जहां उनके सिर पर भी लाल कपड़ा बांधा जाता है। सूर्या इसके बाद वहां प्रार्थना करते हैं।

वायरल वीडियो देखें-



सच क्या है-

तमिल एक्टर सूर्या ने इस्लाम नहीं अपनाया है। दरअसल, जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वह 2013 का है। उस वक्त सूर्या सिंघम-2 की शूटिंग के लिए आंध्र प्रेदश के कडपा में थे। सूर्या उस दौरान संगीतकार एआर रहमान की मां के न्यौते पर प्रसिद्ध अमीन पीर दरगाह गए थे। यह वीडियो तभी का है।

आपको बता दें कि दो साल पहले भी यही अफवाह फैली थी, तो कई मीडिया रिपोर्टों में इन दावों को खारिज किया गया था।

उस वक्त सूर्या के करीबी और निर्देशक राजशेखर पंडियन ने भी एक ट्वीट के जरिये इन दावों को खारिज किया था।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि तमिल एक्टर सूर्या का इस्लाम अपनाने का दावा फेक है।