रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ileana dcruz gives befitting reply to troll who asks about her virginity
Written By

सोशल मीडिया यूजर ने इलियाना डिक्रूज से पूछा बेहूदा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Social Media
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना आम बात है। हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटीज के ट्रोल होने के खबरें आती रहती हैं। अब इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। इलियाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस से जुड़ी रहती हैं।

हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा था इस दौरान कई फैंस ने उनसे उनकी अगली फिल्म, पसंद और नापसंद के बारे पूछा. वहीं, एक यूजर ने ऐसा सवाल पूछा जिससे वह नाराज हो गईं और उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दिया।
 
इंस्टाग्राम पर सेशन के दौरान यूजर ने इलियाना से पूछा, आपने वर्जिनिटी कब खोई थी? इस सवाल के जवाब में इलियान ने कहा, 'आप दूसरों के मामलों में काफी घुसते हैं। आपकी मां क्या कहेंगी।'
 

इलियाना ने इसे अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर भी किया। अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर एक सेशन रखा था। उस दौरान टाइगर से भी एक फैन से यही सवाल किया था कि क्या वह वर्जिन है? इस पर टाइगर ने जवाब में लिखा था, ''अबे बेशर्म। मेरे मॉम डैड भी फॉलो कर रहे हैं मुझे।'
इलियाना डिक्रूज के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। फिल्म में इलियाना के साथ में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सेक्शन 375 ने बनाया मीरा चोपड़ा को बेहतर कलाकार