शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Meera Chopra says she has become a better actor after working with Akshaye Khanna, Richa Chadha in Section 375
Written By

सेक्शन 375 ने बनाया मीरा चोपड़ा को बेहतर कलाकार

सेक्शन 375 में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं। साथ ही इस फिल्म में मीरा चोपड़ा भी हैं जो कि एक बलात्कार से पीड़िता का रोल निभा रही हैं।

सेक्शन 375 ने बनाया मीरा चोपड़ा को बेहतर कलाकार | Meera Chopra says she has become a better actor after working with Akshaye Khanna, Richa Chadha in Section 375
Photo : Instagram

अक्षय और ऋचा जैसे कलाकारों के साथ काम करना मीरा के अभिनय में निखार ले आया। मीरा का कहना है उनके फिल्म में अक्षय और ऋचा के साथ कई दृश्य हैं। दोनों अत्यंत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उनके साथ काफी कुछ सीखने को मिला। 
 
मीरा कहती हैं कि अक्षय और ऋचा अपने आपको बेहतरीन अभिनेता सिद्ध कर चुके हैं। कई वर्षों से काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करने से मैं भी अच्छी एक्टर बन गई हूं। 


 
सेक्शन 375 का निर्देशन अजय बहल ने किया है। मीरा के पास अजय की तारीफ के लिए भी शब्द हैं। मीरा के अनुसार अजय में कल्पनाशीलता गजब की है। वे कलाकार के अंदर से बेस्ट परफॉर्मेंस निकाल लेते हैं। 
 
13 सितम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में ऋचा सरकारी वकील और अक्षय क्रिमिनल लॉयर के रोल में हैं। फिल्म में राहुल भट्ट, कुमुद मिश्रा और अतुल कुलकर्णी की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को यह काफी पसंद आया है। 
ये भी पढ़ें
Happy teachers Day : इस चुटकुले को पढ़कर आपको शर्तिया अपने टीचर याद आ जाएंगे