IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Virat Kohli refuses to take DRS : विराट कोहली जनवरी में खेली गई साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद इस सीरीज में टेस्ट में वापस लौटे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से अपना नाम वापसी ले लिया था क्योंकि उस वक्त उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट थी।
				  																	
									  उसके बाद सभी फैंस को किंग कोहली के टेस्ट क्रिकेट में लौटने का बेसब्री से इंतजार था और उन्हें पूरा भरोसा था कि कोहली की वापसी धमाकेदार तरीके से होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले मैच की पहली पारी में विराट 6 रन पर आउट हुए और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
				  विराट कोहली को अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट दिया। जब विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया तो उन्होंने रिव्यू लेने से इनकार कर दिया। पवेलियन लौटने से पहले कोहली ने गिल से कुछ बात की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।
				  						
						
																							
									  हालांकि, रीप्ले से पता चला कि कोहली ने डीआरएस (DRS) का विकल्प न चुनकर गलती की होगी। कोहली और गिल की बातचीत का सिर्फ टेलीविजन स्क्रीन को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, गिल ने कोहली को 'ले लो' कहा, लेकिन विराट ने रिव्यु नहीं लिया। अगर कोहली ने Review लिया होता तो उनके पास अपनी पारी जारी रखने का एक और मौका होता।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  				  																	
									  
	
				  																	
									  				  																	
									  
	ड्रेसिंग रूम में यह देख कप्तान रोहित शर्मा निराश हो गए और उन्होंने अविश्वास से अपने कंधे उचकाकर रिएक्शन दिया। रोहित का भी इस सीरीज में खेल निराशाजनक रहा है, उन्होंने दोनों पारियों में छह और पांच रन बनाए हैं, यह सिर्फ दूसरा घरेलू टेस्ट है जहां उन्होंने दो एकल अंकों का स्कोर बनाया है, आखिरी बार 2015 में आया था।