रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli is not amoung the top 10 T20 batters any more
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (19:53 IST)

अब विराट कोहली नहीं रहे टॉप 10 टी-20 बल्लेबाज, खिसके 11वीं रैंक पर

अब विराट कोहली नहीं रहे टॉप 10 टी-20 बल्लेबाज, खिसके 11वीं रैंक पर - Virat Kohli is not amoung the top 10 T20 batters any more
टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली लगातार टी-20 रैंकिंग में गिर रहे थे। पिछले हफ्ते वह 698 अंको के साथ 8वीं रैंक पर थे लेकिन अब वह टॉप 10 टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

विराट कोहली के लिए टी-20 विश्वकप कप्तान ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी खासा अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ तो वह बल्लेबाजी करने ही नहीं उतरे।

यही कारण रहा कि वह टी-20 के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए। वह अब 657 अंको के साथ 11वी रैंक पर खड़े हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है।

कोहली ने टी-20 ने बनाए हैं 29 अर्धशतक

बतौर कप्तान टी-20 रन बनाने के मामले में वह कोहली भारतीय कप्तान हैं। 1570 रनों के साथ वह भारत के पहले और दुनिया के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले टी-20 कप्तान हैं। कप्तान के रूप में सबसे तेज एक हजार टी-20 रन बनाने की उपलब्धि भी उनके नाम है, जो उन्होंने सिर्फ 30 पारियों में हासिल की है। एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 अर्धशतकों के साथ 3227 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में 152 रन बनाये जिससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ और 13वें स्थान से वह शीर्ष 10 में पहुंच गये।

मार्टिन गुप्टिल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो अर्धशतकों की बदौलत 152 रन बनाए थे। इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह दूसरे स्थान पर थे। उनसे ज्यादा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 159 रन बनाए थे।

गुप्टिल ने रनों के लिहाज से भी हाल ही में कोहली को पछाड़ा था

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने रांची में खेले गए दूसरे टी-20 में विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3248 रन बना लिए थे और वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह अब विराट और रोहित शर्मा दोनों से ही आगे हो गए थे।

मार्टिन गुप्टिल को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए 11 रनों की ही जरूरत थी जो उन्होंने आसानी से पार कर ली थी।

गुप्टिल के 111 मैच में 3248 रन हो गये हैं जबकि कोहली के नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं। गुप्टिल का औसत 30 से थोड़ा ज्यादा का है जबकि कोहली उनसे इस मामले में कहीं आगे हैं जिनका औसत 52 का है। रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

गुप्टिल से पीछे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली 3227 रन, रोहित शर्मा 3086 रन, ऑस्ट्रेलिया के ऐरन फिंच 2608 रन और आयरिश सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 2570 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नूपुर ने दिया बेटी को जन्म