शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli posts a pic with a cat during practice session
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (17:11 IST)

फुर्सत के पलों में विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान बिल्ली के साथ खींचा फोटो

फुर्सत के पलों में विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान बिल्ली के साथ खींचा फोटो - Virat Kohli posts a pic with a cat during practice session
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ लभगभ पूरे दौरे से बाहर रहे लेकिन अंतिम टेस्ट में वह बतौर खिलाड़ी और कप्तान मैदान पर उतरेंगे।  मंगलवार को उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक बिल्ली के साथ नाश्ते की टेबल पर फुर्सत के लम्हें बिता रहे थे।

उन्होंने मशहूर सोशल मीडिया एप्प कू पर कैप्शन में लिखा कि -प्रैक्टिस पर आयी एक कूल बिल्ली की ओर से हेलो!
गौरतलब है कि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिये लौट आयेंगे जबकि सभी प्रारूपों के कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार सीरीज में पूर्ण आराम दिया गया है।

कोहली मुंबई में तीन दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिये वापसी करेंगे। भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान कई बार ‘बायो-बबल’ थकान के बारे में बात कर चुके हैं कि इससे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से कितनी परेशानी हो रही है।

हालांकि इस तस्वीर में कोहली का एक अलग रूप उनके फैंस को दिखा। अमूमन कोहली मैदान पर काफी आक्रामक तेवर दिखाते हैं। लेकिन आज वह काफी खुशमिजाज दिख रहे थे।

करीब 2 साल पहले लगाया था टेस्ट शतक

विराट कोहली की बल्लेबाजी बहुत लचर तो नहीं पर वैसी नहीं रही जिसके लिए वह जाने जाते थे। विराट कोहली अगर 50 के पार पहुंच जाते थे तो 10 में से 7 बार उसको शतक में तब्दील कर देते थे। लेकिन पिछले दो साल से वह एक शतक के लिए तरस रहे हैं।

आखिरी शतक उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में लगाया था। वहीं वनडे की बात करें तो इस ही साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में विराट कोहली ने शतक लगाया था। इसका असर उनकी रैंकिंग्स में भी दिखा। टेस्ट मैचो में भी अब वह टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों में नहीं है और रोहित शर्मा उनसे आगे निकल चुके हैं। बहरहाल वह चाहेंगे कि कोलकाता से शुरु हुआ शतक का इंतजार मुंबई में थम जाए।

बतौर कप्तान जीत सकते हैं  साल की तीसरी सीरीज

विराट कोहली इस साल बतौर कप्तान तीसरी टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। इससे पहले उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के भारत दौरे पर टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर 2-1 से बढ़त बना ली थी। अंतिम टेस्ट कोराना के डर के कारण रद्द हो गया था जो अब अगले साल खेला जाएगा।

अगर अजिंक्य रहाणे अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट जीत या ड्रॉ करा लेते हैं और विराट कोहली मुंबई में खेला जाना वाला दूसरा टेस्ट जीत लेते हैं तो उनकी कप्तानी में इस साल टीम तीसरी टेस्ट सीरीज जीतेगी।

आखिरी शतक उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में लगाया था। वहीं वनडे की बात करें तो इस ही साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में विराट कोहली ने शतक लगाया था। वह चाहेंगे कि कोलकाता से शुरु हुआ इंतजार मुंबई में खत्म हो जाए।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को बड़ा झटका! चोटिल केएल राहुल हुए टेस्ट सीरीज से बाहर, सूर्यकमार पहनेंगे टेस्ट जर्सी