गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat kohli blocked singer and big boss 14 contestant Rahul Vaidya on Instragram, Video Viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (16:32 IST)

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो - Virat kohli blocked singer and big boss 14 contestant Rahul Vaidya on Instragram, Video Viral
Virat Kohli : विराट कोहली इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं जिसके पहले मैच में उन्होंने पर्थ में शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद वे ख़राब फॉर्म में नजर आए और डबल डिजिट छूने में भी नाकाम रहे। सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से अगले दो मैच जितना बेहद जरुरी है। चौथा मैच, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) भी कहा जाता है, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा जहाँ विराट और कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें रहेंगी।

इसी बीच सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इसका कोई आईडिया नहीं है कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया। 
 
पैपराजी से बात करते हुए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने कहा- 'मुझे ज्यादा पता नहीं, विराट कोहली ने ब्लॉक ही कर दिया है मुझे तो इंस्टाग्राम पर। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया। वो हमारे देश के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। तो पता नहीं, शायद कुछ हुआ होगा। मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि ब्लॉक क्यों किया है। 


इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि शायद विराट का मोबाइल उनके बच्चों के पास रह गया होगा, वहीँ दूसरे ने किया मैंने उनसे मोबाइल लेकर किया था ब्लॉक 


राहुल वैद्य 2004 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग शो इंडियन आइडल (Indian Idol) सीजन 1 में दूसरे रनर-अप रहे थे, ​​बाद में उन्होंने एक नया एल्बम बनाया, बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाया और साथ हीकई सिंगिंग रियलिटी शो में भी भाग लिया। 2020 में, बिग बॉस 14 में  रनर-अप रहे। वह कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) 11 में फाइनलिस्ट भी थे।
 
राहुल ने बिग बॉस 14 में साथी प्रतियोगी दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया था। 2021 में उन्होंने दिशा परमार से शादी रचाई थी। उसके 2 साल बाद दिशा परमार ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम नव्या है। 
ये भी पढ़ें
गिल को खुद पर भरोसा करना होगा, उसने बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिए हैं : पोंटिंग