गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Anushka Sharma,marriage
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (18:46 IST)

विराट कोहली को मैच के दौरान मिली शादी की बधाई

विराट कोहली को मैच के दौरान मिली शादी की बधाई - Virat Kohli, Anushka Sharma,marriage
सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फैंस ने शादी की मुबारक दी तो भारतीय कप्तान ने भी हाथ उठाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया।


विराट रविवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। तभी पीछे एक दर्शक के हाथ में विराट और अनुष्का शर्मा (विरुष्का) का एक पोस्टर था। पोस्टर में दोनों के शादी की तस्वीर थी, जिसमें मुबारक लिखा हुआ था।

विराट ने जब पोस्ट को देखा तो हाथ उठाकर उस दर्शक का शुक्रिया अदा किया और फिर मैच पर ध्यान देने लग गए। विराट ने इससे पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने 150 रनों की पारी अनुष्का को समर्पित किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने गले की चैन पर लटकी अनुष्का की रिंग को भी चूमा था।

विराट और अनुष्का ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा। विराट ने पहले मैच में 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ी, चोटिल डीकॉक सीरीज से बाहर