गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Indian captain,
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (15:31 IST)

विराट कोहली बोले, स्पिनरों ने कर दिया कमाल

विराट कोहली बोले, स्पिनरों ने कर दिया कमाल - Virat Kohli Indian captain,
सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नौ विकेट से मिली शानदार जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया है। भारत ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 32.2 ओवर में 118 रन पर ढेर कर दिया था और फिर शिखर धवन तथा विराट की शानदार पारियों से 20.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर 177 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

भारत ने छह मैचों की सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विराट ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन दिखाया। स्पिनर ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया।

इस तरह की जीत से हमेशा अच्छा महसूस होता है। हमने सुबह जो रणनीति तैयार की थी उसे मैदान पर अच्छी तरह से भुनाया। उम्मीद है कि टीम आगे भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखेगी। कप्तान ने साथ ही कहा कि डरबन की तुलना में यह विकेट काफी सख्त था।

हमें पता था कि पिच पर ज्यादा घास नहीं होगी। छोटे लक्ष्य का पीछा हमेशा सकारात्मक तरीके से करना जरूरी होता है। दक्षिण अफ्रीकी टीम का मध्यक्रम अनुभवहीन है और हमने इसका पूरा फायदा उठाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नागालैंड में चुनाव पूर्व हिंसा, संपत्ति को नुकसान