मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. China Nagaland violence
Written By
Last Modified: कोहिमा , सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (15:49 IST)

नागालैंड में चुनाव पूर्व हिंसा, संपत्ति को नुकसान

नागालैंड में चुनाव पूर्व हिंसा, संपत्ति को नुकसान - China Nagaland violence
कोहिमा। नागालैंड के वोखा शहर में चुनाव पूर्व की हिंसा में रविवार रात भीड़ में शामिल लोगों ने वोखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के आकांक्षी उम्मीदवार के पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और छह कारों में आग लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कथित रूप से एक अन्य उम्मीदवार के समर्थकों ने वाईएम हुम्तसो के पिता और भाई के घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दोनों स्थानों पर खड़ी छह कारों में आग लगा दी।

चुनाव स्वीकार नहीं : दूसरी ओर नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) आसन्न विधानसभा चुनाव के प्रति अपने रूख को दोहराते हुए कहा है कि थोपा गया चुनाव नगा जनता को मंजूर नहीं है। एनएसीएन-आईएम ने कहा कि नगा मुद्दे के समाधान और चुनाव को स्वीकार नहीं करने संबंधी जनता के दूरदर्शितापूर्ण निर्णय का हम पूरा समर्थन करते हैं।

विभिन्न नगा संगठनों की कोर समिति की समझदारी सराहनीय है। संगठन ने अपने बयान में चेतावनी दी है कि नगा जनता के फैसले का विरोध करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नवाज शरीफ को फिर प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद