सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. man in china stole road
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (10:47 IST)

गजब, अमीर बनने के लिए रातोरात चुराई सड़क

china
एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक शख्स ने अमीर बनने के इरादे से रातोंरात सड़क का पूरा हिस्सा चुरा लिया और उसे बेच भी दिया। पुलिस चोर के साथ ही उस कंपनी पर भी शिकंजा कसा है जिसने आरोपी से चोरी का माल खरीदा है।
 
पूर्वी चीन के जिंआग्सू प्रांत में सानकेशू गांव में जब लोग सुबह सो कर उठे उनके सामने की करीब 800 मीटर की सड़क गायब हो चुकी थी। सड़क की जगह सिर्फ धूल और पत्थर ही नजर आ रहे थे। पहले तो ग्रामीणों ने समझा की सड़क का कोई निर्माण कार्य चल रहा है, जिस वजह से सड़क को उखाड़ दिया गया है। पुलिस को सूचना दी गई और जल्द ही ऐसी सच्चाई सामने आ गई जिसने सबको हैरान कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि इस सड़क को झू नाम के व्यक्ति ने रातोरात चुरा लिया गया था। पुलिस ने पाया कि झू नाम के व्यक्ति ने खुदाई करने वाले मशीन की मदद से सड़क को खोदा और उसकी कॉन्क्रीट को 51 हजार रुपए में एक फैक्ट्री को बेच दिया। पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद झू ने कहा कि उसे कुछ भी गलत नहीं दिखा। जिस सड़क को उसने चुराया उसे कोई भी इस्तेमाल नहीं कर रहा था।
ये भी पढ़ें
मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में आग, 40 दुकानें जलकर खाक