मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Sourav Ganguly, Cricket Records
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (23:58 IST)

विराट ने बतौर कप्तान गांगुली की बराबरी की

विराट ने बतौर कप्तान गांगुली की बराबरी की - Virat Kohli, Sourav Ganguly, Cricket Records
डरबन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में कुल 33वां और बतौर कप्तान 11वां शतक बनाकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट ने गुरुवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 112 रन की शतकीय पारी खेलकर कप्तान के रूप में 11वां शतक पूरा किया।


विराट ने जहां कप्तान के रूप में 11वां शतक बनाने के लिए मात्र 41 पारियों का सहारा लिया तो वहीं गांगुली ने 142 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रनों का पीछा करते हुए विराट का यह 20वां शतक था जिसमें से 18 बार भारत ने जीत दर्ज की है।

विराट का दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय क्रिकेट में यह पहला शतक था और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को छोड़कर उन सभी नौ देशों में शतक लगाया है, जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है। कप्तान विराट ने 119 गेंदों में 10 चौकों की मदद से शानदार 112 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ डाला।

विराट की इस कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन-रात्रि एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन स्थान भी हासिल कर लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
U 19 वर्ल्ड कप : भारत की शानदार जीत, मनजोत बने हीरो