गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, World Cup, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2018 (22:17 IST)

कोहली ने रहाणे को विश्व कप में चौथे नंबर के लिए माना मजबूत दावेदार

कोहली ने रहाणे को विश्व कप में चौथे नंबर के लिए माना मजबूत दावेदार - Virat Kohli, World Cup, Ajinkya Rahane
डरबन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि मध्यक्रम में प्रयोग का दौर कुछ और समय जारी रहेगा हालांकि हालात इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते।


उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार है और सिर्फ चौथे नंबर का मसला रहता है। भारतीय टीम ने कल होने वाले पहले वनडे से पूर्व वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया। कोहली और तेज गेंदबाजों ने विश्राम किया।

कोहली ने कहा, हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए। विश्व कप से पहले बहुत सारी श्रृंखलाएं और समय नहीं बचा है लिहाजा हम सारे विकल्प आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप (2015) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं।

कोहली ने कहा, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते। यह निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक अधिक कारगर साबित होगी। सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा, निचले मध्यक्रम का लगभग तय हो चुका है। मध्यक्रम पर हम विचार कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या, केदार जाधव और एमएस धोनी का संयोजन अच्छा काम कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं युवा : मोदी