मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India wins U19 world cup, Manjoot becomes hero
Written By
Last Updated :माउंट माउंगानुइ , शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (14:41 IST)

U 19 वर्ल्ड कप : भारत की शानदार जीत, मनजोत बने हीरो

U 19 वर्ल्ड कप : भारत की शानदार जीत, मनजोत बने हीरो - India wins U19 world cup, Manjoot becomes hero
माउंट माउंगानुइ। मनजोत कालरा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रनों पर समेट दिया। भारत ने मनजोत कालरा के शतक और हार्विक देसाई की उपयोगी पारी की बदौलत लक्ष्य 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

मनजोत ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से यादगार शतक बनाया। अपनी इस बल्लेबाजी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

उन्होंने कप्तान पृथ्वीराज के साथ पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की, शुभमन के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और फिर तीसरे विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को बड़ी जीत दिला दी। 
 
इससे पहले पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। जॉनथन मरलो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। जैक एडवर्ड ने 28 और परम उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से पोरेल, शिव सिंह, अंकुल राय और नागरकोटी ने 2-2 विकेट झटके। मावी को 1 विकेट मिला।