मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma not in the present scheme of Things for T20I World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (13:05 IST)

इस बार ही नहीं, विराट रोहित नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज में होने वाले T20I विश्वकप में भी, लगी मुहर

इस बार ही नहीं, विराट रोहित नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज में होने वाले T20I विश्वकप में भी, लगी मुहर - Virat Kohli and Rohit Sharma not in the present scheme of Things for T20I World Cup
क्रिकेट के दो प्रारूपों के कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा और Virat Kohli विराट कोहली के अब निकट भविष्य में T20I Format भारतीय टी20 टीम में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें तीन अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में शुरु होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है जिसकी अगुआई हार्दिक पंड्या करेंगे।

हार्दिक की कप्तानी वाली टीम काफी युवा है जिसमें 30 से अधिक उम्र का एकमात्र खिलाड़ी दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज और टीम का उप कप्तान सूर्यकुमार यादव है।

अगले तीन महीनों के लिये जोर 50 ओवर के विश्व कप पर है और इस घटना की जानकारी रखने वाले लोग इसे निश्चित रूप से आराम देना मानेंगे। लेकिन यह एकमात्र ‘पैटर्न’ नहीं है कि भारतीय बल्लेबाजी के दो मजबूत स्तंभों को इस सहित पिछली तीन टी20 श्रृंखलाओं (श्रीलंका, न्यूजीलैंड) में शामिल नहीं किया गया है।जैसे भारतीय क्रिकेट तबके में कहा जाता है कि यह आधिकारिक रूप से बाहर होना नहीं बल्कि धीरे धीरे बाहर किया जाना है।

बुधवार की बैठक अजीत अगरकर की राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर पहली बैठक रही और टीम में किसी के चयन से हैरानी नहीं हुई।टी-20 विश्वकप के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस प्रारुप से अलग कर दिया गया था। कुछ फैंस का मानना था कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के बल बूते विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापस आ जाएंगे लेकिन चयनकर्ताओं की योजनाएं कुछ अलग है।

विश्व के टॉप 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज हैं कोहली और रोहित

साल 2010 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय करने वाले विराट कोहली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 115 मैच में 52.73 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।विराट कोहली का एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक अफगानिस्तान के विरुद्ध एशिया कप में आया था।

सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 148 मैच में 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं। उनके नाम पर चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं।लेकिन उनका फॉर्म टी-20 विश्वकप 2022 और फिर आईपीएल 2023 में भी खास नहीं था तो उनका नाम न होने पर किसी भी फैन को कोई आशचर्य नहीं हुआ।

अगला टी-20 विश्वकप भी वेस्टइंडीज और कुछ मैच अमेरिका में होने हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम इस बार नहीं है तो यह मान लेना चाहिए कि अब चयनकर्ता वापस इस प्रारुप में उनको लेकर अगले साल जून में होने वाले टी-20 विश्वकप में भी नहीं शामिल करने वाले।

वेस्टइंडीज के लिए घोषित हुई टीम:- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें
रिंकू सिंह को टीम में नहीं शामिल करने पर क्रिकेट फैंस हुए नाराज, 'और क्या साबित करना है'