गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tilak Varma gets maiden call up as India announce squad for T20 series against West Indies
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (22:12 IST)

WI के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कोहली-रोहित को आराम, तिलक वर्मा की एंट्री

WI के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कोहली-रोहित को आराम, तिलक वर्मा की एंट्री - Tilak Varma gets maiden call up as India announce squad for T20 series against West Indies
नई दिल्ली। मुंबई के प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में शुरू होने वाले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी भारतीय टी-20 टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जिसकी अगुआई हार्दिक पंड्या करेंगे। तिलक वर्मा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
 
सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है जिससे संकेत मिलता है कि खेल के छोटे प्रारूप से उन्हें धीरे धीरे बाहर किया जा रहा है।
 
हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक पिछले दो सत्र के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है। अजीत आगरकर की अगुआई वाले राष्ट्रीय चयन पैनल को उनके 5वें नंबर की बल्लेबाजी ने निश्चित रूप से आकर्षित किया होगा।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी मध्य क्रम में हैं तो यह देखते हुए इन्हीं स्थान पर किसी को रखना मुमकिन नहीं है।
 
तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है।
 
टीम में तीन कलाई के स्पिनर हैं जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
 
भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल का T20I में होगा राज 'तिलक', भुला दिए गए इन युवाओं को भी वापस बुलाया