गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Indian pacer Praveen Kumar and his son had a narrow escape in a road mishap
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2023 (14:08 IST)

पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा कार हादसे में बाल बाल बचे

पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और उनका बेटा कार हादसे में बाल बाल बचे - Former Indian pacer Praveen Kumar and his son had a narrow escape in a road mishap
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Praveen Kumar प्रवीण कुमार और उनका बेटा एक कार हादसे में बाल बाल बच गए जब उनकी SUV को एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी।इस हादसे से पिछले साल ऋषभ पंत के भयावह कार हादसे की यादें ताजा हो गई।

भारत के लिये छह टेस्ट, 68 वनडे और दस टी20 खेल चुके प्रवीण ने पीटीआई को बताया कि वह और उनका बेटा ठीक हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ यह और भयानक हो सकता था लेकिन भगवान के शुक्र से हम ठीक है ।मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था जब एक बड़े से ट्रक ने रात 9 . 30 के करीब मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी । यह बड़ी कार थी तो हम बच गए।’’उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मुझे लगा कि बम्पर टूटा होगा लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

पिछले साल जून में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दिल्ली देहरादून हाइवे पर कार चलाते समय पलक झपकने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी कार में रोड डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई थी । पंत को उस हादसे में काफी चोट आई और वह अब रिहैबिलिटेशन में हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अरविंद चौरसिया ने यहां बताया आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या फिर आगरकर का आगमन भारतीय क्रिकेट के लिए होगा शुभ? पहले ही साल में चटकाए थे 50 विकेट