गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Garfield Sobers came to meet and greet Indian cricketers practicing at barbados
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जुलाई 2023 (19:10 IST)

वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी से मिले टीम इंडिया के सितारे, वीडियो हुआ वायरल

वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी से मिले टीम इंडिया के सितारे, वीडियो हुआ वायरल - Garfield Sobers came to meet and greet Indian cricketers practicing at barbados
Westindies वेस्टइंडीज में सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने इंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Gary Sobers गैरी सोबर्स से मुलाकात की। इस बातचीत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात की वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘‘बारबाडोस में महान खिलाड़ी के साथ। टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक - सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। ’’ क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार 86 वर्षीय सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके हैं।

सबसे पहले गैरी सोबर्स ने अपनी पत्नी समेत बारबडोस में अभ्यास कर रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। 1 मिनट से भी कम समय के इस वीडियो को अगर देखा जाए तो इस मुलाकात में सबसे पहला हैंडशेक कप्तान रोहित शर्मा और सोबर्स का रहा।  

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने सर गैरी सोबर्स से मुलाकात की। इंडीज के महान ऑलराउंडर बारबडोस मैदान के सर गार्फील्ड सोबर्स पवैलियन के पास ही खड़े थे। अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोबर्स से मुलाकात की दोनों में ही हंसते हंसते बातचीत हुई।

इसके बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ से गारफील्ड सोबर्स से शुभमन गिल की पहचान करवाई। अन्य खिलाड़ी जैसे शार्दुल ठाकुर भी सोबर्स युगल से मिले। कोच राहुल द्रविड़ ने अंत में कुछ बातचीत सोबर्स से की।