शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma let Africa off the hook by sluggish fielding
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (21:11 IST)

कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल (Video)

कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल (Video) - Virat Kohli and Rohit Sharma let Africa off the hook by sluggish fielding
भले ही भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेटों की हार से पाकिस्तान बाहर हो गया हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के दोयम दर्जे के प्रदर्शन से टीम इंडिया के फैंस खासे निराश हुए।

खासकर मैदानी क्षेत्ररक्षण टीम इंडिया का खासा खराब रहा। शुरुआती झटके खा चुकी दक्षिण अफ्रीका को मार्कराम और मिलर ने जीत की राह दिखाई लेकिन इस बीच विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर मार्कराम का कैच भी छोड़ा, इस वक्त मार्करम 35 रन पर खेल रहे थे।
मार्कराम ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले विराट कोहली के हाथों एक रन आउट का मौका भी छुटा था।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का ही अनुसरण उनके साथी और कप्तान रोहित शर्मा ने किया। उन्हें 13 वें ओवर में मार्करम को आउट करने का बेहद आसान मौका मिला था लेकिन वह चूक गए। अगर वह दौड़कर भी स्टंपस पर गेंद फेंक देते तो मार्करम आउट हो जाते लेकिन दूर से ही गेंद फेंकने पर मार्करम को जीवनदान मिल गया।

भारत के खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम इंडिया के फैंस ने ट्विटर पर काफी कटाक्ष किया।

ये भी पढ़ें
आखिरकार ऋषभ पंत उतरे मैदान पर, बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक हो सकते हैं बाहर