गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Rohit Sharma holds the key in Border Gavaskar Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (15:51 IST)

अगर तीसरी बार तोड़ना है गाबा का घमंड तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी

आस्ट्रेलिया में भारत की जीत की संभावना बल्लेबाजों पर निर्भर होगी : बुकानन

अगर तीसरी बार तोड़ना है गाबा का घमंड तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी - Virat Kohli and Rohit Sharma holds the key in Border Gavaskar Trophy
आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि भारत की आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत की हैट्रिक लगाने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि उसके उम्रदराज स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का सामना किस तरह करते हैं।भारत 1991-92 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसका पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।

मुख्य कोच के तौर पर आस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों में स्वर्णिम दौर का मार्गदर्शन करने वाले बुकानन ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के पास उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन इससे दोनों टीम के बीच प्रतिस्पर्धा में कोई बाधा नहीं होगी।

बुकानन ने बृहस्पतिवार को सीपी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के लिए ‘रेडी स्टेडी गो किड्स’ खेल कार्यक्रम के लांच के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘पिछली श्रृंखला में भारत से हारने के बाद से आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में (ऑफ स्पिनर नाथन लियोन) के साथ अब कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श शामिल हैं। यह काफी ताकतवर गेंदबाजी लाइनअप है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और संभवतः श्रेयस अय्यर को अच्छा स्कोर बनाने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज अपनी काबिलियत दिखायेंगे। ’’

बुकानन ने कहा कि पिछले दो दौरों पर भारत की जीत का इतना ज्यादा मनोवैज्ञानिक असर नहीं होगा क्योंकि उस जीत में अहम रहे दो मुख्य खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे आगामी श्रृंखला के लिए दौरा करने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने जो पिछली श्रृंखला जीती थी वो भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के ही दृष्टिकोण से काफी अहम थी। श्रृंखला से पहले थोड़ा बहुत दबाव बनाने के लिए ‘माइंड गेम’ देखने को मिलेगा। ’’

बुकानन ने साथ ही कहा, ‘‘लेकिन इन सबके बावजूद बात करें तो पिछली श्रृंखला बीत चुकी हैं। वो खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलियाई और भारतीय दोनों में ही हमारे पास जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, वे अपने करियर के उस चरण में हैं जहां वे सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्र को देखें तो भारत की टीम में कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिसमें रोहित 37 वर्ष के हैं और कोहली 35 साल के हैं। रविचंद्रन अश्विन दौरा करते हैं तो उनकी उम्र 37 साल हैं। अगर आप आस्ट्रेलियाई टीम को देखो तो केवल एक या दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं। ’’बुकानन ने कहा, ‘‘यह दोनों अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं, नतीजा इस पर निर्भर होगा। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहते हैं लक्ष्य सेन (Video)