शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli and Geeta Phogat among the top trending sportsperson on twitter
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (18:35 IST)

खेल रहा ठप, फिर भी साल 2020 में ट्विटर पर सर्वाधिक टैग हुए विराट और गीता

खेल रहा ठप, फिर भी साल 2020 में ट्विटर पर सर्वाधिक टैग हुए विराट और गीता - Virat Kohli and Geeta Phogat among the top trending sportsperson on twitter
नयी दिल्ली:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पहलवान गीता फोगाट इस साल ट्वीटर पर छाए रहे और सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय एथलीट बन गए।

इस साल दुनियाभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था जिसकी वजह से खेल गतिविधियां काफी समय तक ठप्प रही थी। इस दौरान खिलाड़ी और प्रशंसक ट्वीटर पर एक दूसरे से जु़ड़े रहे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना करते हुए एक पत्र लिखा था। धोनी ने इस पत्र का जवाब दिया था जो इस साल भारतीय खेलों में ट्वीटर पर सर्वाधिक री-ट्वीट किया जाने वाले ट्वीट रहा।

विराट ने ट्वीटर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर नया मेहमान घर आने के बारे में जानकारी दी थी। उनकी यह पोस्ट ट्वीटर पर सर्वाधिक पसंद की गयी। खेलों में सर्वाधिक हैशटैग के मामले में आईपीएल 2020 पहले स्थान पर रहा। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
गलत साबित हो चुके हैं फिर भी नहीं सुधर रहे वॉन, टीम इंडिया के लिए अब यह कहा