मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat did not enter second practice match against Australia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (13:39 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट

India
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सप्ताह बाद शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुक्रवार को शुरू हुए दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और वह बेंच पर बैठे रहे। 
 
विराट ने हालांकि पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वह शायद अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे और टेस्ट मैच के लिए अलग से अपनी तैयारी करेंगे। विराट के अलावा दूसरे अभ्यास मैच में लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और कुलदीप यादव भी नहीं खेल रहे हैं। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले गुलाबी गेंद से सिडनी में 17 दिसंबर से शुरू होना है। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे जिसके बाद टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे जिन्होंने पहले अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें
फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी पहले 2 टेस्ट नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा, जानिए वजह