• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma passed fitness test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (13:51 IST)

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी पहले 2 टेस्ट नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा, जानिए वजह

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी पहले 2 टेस्ट नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा, जानिए वजह - Rohit Sharma passed fitness test
नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।
 
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रोहित के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं बना सके थे।
 
कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में पृथकवास नियमों के चलते वह हालांकि पहले 2 टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी 2 टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
 
रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ। द्रविड को उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
 
उम्मीद की जा रही है कि रोहित अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगें। वह सिडनी (पिछले 7 से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां पृथकवास में रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हेनरी निकोल्स के शानदार शतक ने इंडीज से छीना वापसी का मौका