शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan predicts a 0-4 drub for india vs australia
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (20:10 IST)

गलत साबित हो चुके हैं फिर भी नहीं सुधर रहे वॉन, टीम इंडिया के लिए अब यह कहा

गलत साबित हो चुके हैं फिर भी नहीं सुधर रहे वॉन, टीम इंडिया के लिए अब यह कहा - Michael Vaughan predicts a 0-4 drub for india vs australia
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पता नहीं क्यों टीम इंडिया का मनोबल गिराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हाल में ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा है कि भारत आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज 0-4 से हारने वाला है। 
 
वह भी तब जब भारत की टेस्ट टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज की गत विजेता है। गौरतलब है कि साल 2018-19 में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए गए साक्षात्कार में वॉन ने कहा कि अगर टीम इंडिया दिल रात्रि का पहला टेस्ट हार जाती है तो वह 0-4 से सीरीज हारेगी। दूसरे शब्दों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वापसी कर ही नहीं सकती। 
 
उन्होंने कहा कि साल 2018-19 में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था क्योंकि भारतीय गेंदबाजो को न ही स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन का सामना नहीं करना पड़ा था। अब कागज पर ऑस्ट्रेलिया भारत से 20 है। यही नहीं वॉन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन अब एक कप्तान के तौर पर निखर रहे हैं। 
 
दौरे से पहले भी माइकल वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत कोई भी सीरीज जीतने में विफल रहेगा। वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से गंवाई लेकिन टी-20 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती। वॉन जैसे ही गलत साबित हुए पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्विटर पर उनकी कुछ इस तरह चुटकी ली थी।
भारतीय फैंस तो चाहेंगे जैसे दौरा शुरु होने से पहले  वॉन की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई थी वैसे ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया उन्हें गलत साबित कर दे।(वेबदुनिया डेस्क)