• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli again faces opening combination quiz ahead of 3rd T20I
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मार्च 2021 (12:17 IST)

बड़ा सवाल:आज किसको मौका देंगे कोहली, रोहित को या राहुल को?

बड़ा सवाल:आज किसको मौका देंगे कोहली, रोहित को या राहुल को? - Virat Kohli again faces opening combination quiz ahead of 3rd T20I
अहमदाबाद: भारत इंग्लैंड टी-20 सीरीज में केएल राहुल का फॉर्म शिखर धवन जैसा हो चला है। दोनों ही टी-20 मैच में वह शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा चुके हैं। पहले टी-20 में उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया तो दूसरे टी-20 में वह खाता भी नहीं खोल पाए और करन की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे।
 
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली पिछले दो मैचों से बाहर बैठे रोहित शर्मा को मौका देते हैं या फिर केएल राहुल को ही एक और मौका देकर उनको फॉर्म में वापस आने का इंतजार करते हैं। 
 
इशान किशन की 32 गेंदो में 56 रन की धुआंधार पारी के कारण सलामी बल्लेबाज का एक स्थान तो पक्का हो गया है। शिखर धवन के लचर प्रदर्शन के कारण इशान किशन को दूसरे टी-20 में मौका मिला था जो उन्होंने बखूबी भुनाया। 
 
हालांकि इस तर्ज पर देखें तो कप्तान विराट कोहली को केएल राहुल को बाहर बिठा कर रोहित शर्मा को मौका देना चाहिए, क्योंकि धवन तो सिर्फ 1 मैच में ही फ्लॉप हुए थे और राहुल दो मैचों में कुछ नहीं कर पाए हैं। 
 
दिलचस्प बात यह है कि सीरीज से पहले सलामी जोड़ी का प्रश्न सबके जेहन में था लेकिन किरदार अलग थे। यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज या तो केएल राहुल होंगे या फिर शिखर धवन। 
 
पहले टी-20 से एक दिन पहले कहा था कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन एक साथ नहीं खेल सकते क्योंकि तीन सलामी बल्लेबाज के साथ टी-20 मैच में नहीं उतरा जा सकता। इस इशारे को मीडिया और फैंस भांप नहीं पाए।
 
अगले दिन जब रोहित शर्मा को ही अंतिम ग्यारह से ड्रॉप कर दिया तो क्रिकेट विशेषज्ञों से लेकर फैंस तक सबने दांतो तले उंगलियां दबा ली। अब कोहली के पास एक अलग समस्या है। 
 
पिछले 3 टी-20 मैचों में केएल राहुल सस्ते में आउट हुए हैं, ऐसे में रोहित शर्मा का होना टीम में जरूरी है। लेकिन कोहली यह भी चाहते हैं कि राहुल टीम का हिस्सा रहें और विश्वकप से पहले फॉर्म प्राप्त करलें। देखना होगा कि आज वह क्या निर्णय लेते हैं।
 
एक बात तो तय है कि टी-20 फॉर्मेट में भी विराट कोहली बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज की सलामी जोड़ी को छेड़ना नहीं चाहते । पहले टी-20 में राहुल और धवन बल्लेबाजी की शुरुआत करने उतरे थे और दूसरे में किशन और राहुल।

अब तक इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सब सही जा रहा है। बस एक सलामी जोड़ी से 50 रन की शुरुआत नहीं आयी है। अगर रोहित शर्मा और इशान किशन जो कि आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं वह साथ में मैदान पर उतरते हैं तो शायद यह कमी भी पूरी हो जाए।
 
फिलहाल 5 मैचों की यह टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को होने वाले अंतिम 3 टी-20 दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। अचानक से घरेलू समर्थकों के गायब होने से टीम इंडिया कैसा खेलती है यह भी देखना दिलचस्प होगा।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
5 साल पहले ही ईशान किशन ने ठान लिया था, बनना है कोहली जैसा (वीडियो)