रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (10:58 IST)

विराट कोहली ने कहा- भीड़ के मनोरंजन नहीं देश के लिए खेलता हूं क्रिकेट

विराट कोहली ने कहा- भीड़ के मनोरंजन नहीं देश के लिए खेलता हूं क्रिकेट - Virat Kohli
हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वे ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो भीड़ का मनोरंजन करने के लिए हवा में शॉट खेलते हैं बल्कि अपना काम करना चाहते हैं और देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं।
वेस्टइंडीज के साथ पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 94 नाबाद रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की। मैच के बाद कोहली ने कहा कि वे छोटे प्रारूप में भी जल्दबाजी में क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।
 
कोहली ने कहा कि जब भी मैं टी-20 क्रिकेट खेलता हूं तो ऐसे नहीं खेलता कि भीड़ का मनोरंजन करने के लिए हवा में गेंद खेलूं। मैं अपना काम करने पर ध्यान केंद्रित रखता हूं। टीम के रूप में हमारी मजबूती पारी के उत्तरार्द्ध में तेजी से खेलना है।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपना खेल नहीं बदलना चाहता, क्योंकि मैं तीनों प्रारूप में खेलता हूं। मैं तीनों प्रारूपों में योगदान करना चाहता हूं। मैं प्रारूप विशेषज्ञ नहीं बनना चाहता।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला रविवार को