मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. very sure of playing ipl if t20 world cup is postponed david warner
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जून 2020 (12:31 IST)

डेविड वॉर्नर को भरोसा, टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने पर आईपीएल जरूर खेलेंगे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर

डेविड वॉर्नर को भरोसा, टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने पर आईपीएल जरूर खेलेंगे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर - very sure of playing ipl if t20 world cup is postponed david warner
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ‘काफी आश्वस्त और सकारात्मक’ हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पाएंगे।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा ‘अवास्तविक’ होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है।
 
‘इंडिया टुडे’ ने वॉर्नर के हवाले से कहा कि अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पाएंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आएंगे।
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए टी-20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा। उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
 
वॉर्नर ने कहा कि देखिए, टी-20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि 14 दिन के पृथकवास का समय है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं। बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा।
 
वॉर्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है अगर टी20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो।
 
उन्होंने कहा कि देखिए, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गए सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जाएंगे। हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी।
 
वॉर्नर ने कहा कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने और टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। 
 
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाए वार्नर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। वॉर्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है।
 
वॉर्नर ने आगामी श्रृंखला पर कहा कि खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा। मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता हूं। पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था, लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है।
 
उन्होंने कहा कि अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
माइकल जोर्डन के पूर्व ट्रेनर की मदद से श्रीसंत वापसी को तैयार