• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Varun Aaron signs up for Leicestershire
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (10:04 IST)

वरूण आरोन लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे

Varun Aaron
नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वरूण आरोन अगामी सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशर के लिए खेलेंगे। राष्ट्रीय टीम के लिए नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय खेलने वाले आरोन अंतिम बार 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल थे। वह इससे पहले डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।
 
लीसेस्टरशायर टीम के मुख्य कोच पॉल निक्सन ने कहा, आरोन शानदार खिलाड़ी है और उनका कौशल इंग्लैंड के हालात में शुरुआती सत्र के लिए उपयुक्त है। हमें काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन एकदिवसीय कप के लिए उनकी सेवाएं मिलने की खुशी है।
 
आरोन को टीम में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्बास की जगह शामिल किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के कारण अनुपस्थित होंगे। वहीं एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल खान चोटिल हो गए हैं। वह 20 जून तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
 
इस मौके पर आरोन ने कहा, मैं सत्र के शुरुआती मैचों के लिए फॉक्सेस (लीसेस्टरशायर) से मिले मौके का लुत्फ उठा रहा हूं। काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बुधवार तक हो सकता है बॉल टेम्परिंग का फैसला