पूनम राउत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय महिला टीम से बाहर
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को नागपुर में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ चार मैचों की आगामी वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया।
पूनम की जगह डी हेमलता को टीम में शामिल किया गया है। पूनम की इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धीमी बल्लेबाजी करने के लिए आलोचना की गई थी, जिसमें भारत को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था। मैच नागपुर में तीन, छह, नौ और 12 अप्रैल को खेले जाएंगे।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए टीम का चयन भी किया, जो इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
भारतीय महिला वनडे टीम :
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, डी हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, पूनम यादव, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़।
(भाषा)