क्रिकेटर पूनम, मोना, स्मृति को महाराष्ट्र सरकार देगी 50-50 लाख
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने महिला क्रिकेट विश्व कप टीम में महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाली खिलाड़ियों और टीम प्रबंधक तथा फिजियोथेरेपिस्ट को 50-50 लाख रुपए का पुरस्कार देने की शुक्रवार को घोषणा की।
महाराष्ट्र के विधान परिषद में आज सभापति रामराजे निंबालकर ने क्रिकेट खिलाडी पूनम राउत, मोना मेश्राम और स्मिति मंधाना तथा टीम प्रबंधक और फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति में सदन में एक धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।
राज्य के खेलमंत्री विनोद तावडे ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम सबको आप पर गर्व है और राज्य की महिला क्रिकेट खिलाडियों को 50-50 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और साथ ही यह भी कहा कि जिसके पास महाराष्ट्र में खुद का घर नहीं है उन्हें घर देने पर विचार किया जाएगा।
विपक्षी नेता धनंजय मुंडे और कांग्रेस वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने भी टीम को बधाई दी और भविष्य में विश्व कप जीतने की शुभकामना दीं। (वार्ता)