रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman Khwaja gritty knock continues for the second day in Ahemdabad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (12:36 IST)

उस्मान ख्वाजा ने जड़े 150 रन, ऑस्ट्रेलिया ने कसा अहमदाबाद टेस्ट पर शिकंजा

उस्मान ख्वाजा ने जड़े 150 रन, ऑस्ट्रेलिया ने कसा अहमदाबाद टेस्ट पर शिकंजा - Usman Khwaja gritty knock continues for the second day in Ahemdabad
उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार के अपने शतक को शुक्रवार को भी जारी रखा और 100 को  नबाद 150 रनों में बदल दिया। दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 93 रन बनाए और एक विकेट भी नहीं खोया। उस्मान ख्वाजा जो गुरुवार को 103 रनों पर थे 47 रन जड़कर 150 तक पहुंच गए। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी शतक के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया 347 रनों पर 4 विकेट खोकर एक मजबूत स्थिती में खड़ा है। उस्मान ख्वाजा से पहले ग्राहम एलॉप और एलन बॉर्डर ही एशिया की धरती पर 150 रन पूरे कर पाए हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के लिये पारी की शुरुआत करने वाले ख्वाजा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251 गेंद पर 15 चौकों के साथ 104 रन बना लिये। वह पिछले 12 साल में भारतीय सरजमीन पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले वामहस्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मार्कस नॉर्थ ने ऑस्ट्रेलिया के 2010/11 भारत दौरे पर बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ा था। इसके अलावा ख्वाजा पिछले छह साल में भारत में मेज़बान टीम के खिलाफ पूरा दिन बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। ख्वाजा से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 2017 दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 25 रन से शुरुआत करते हुए 147 रन की अविजित पारी खेली थी।वह 4 सत्र तक भारतीय पिच पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह देखना होगा कि जब वह पवैलियन लौटते हैं तो वह क्या क्या रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
ख्वाजा ने अपनी पारी के बारे में कहा, “(ट्राविस) हेड ने शुरुआत में आक्रामकता दिखाई। उन्हें दूसरे छोर से देखना बहुत अच्छा था। पिच बहुत अच्छी थी और मैं आसानी से अपना विकेट गंवाना नहीं चाहता था। यह मेरे लिये एक मानसिक जंग थी। आपको लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करना होता है।”
 
ये भी पढ़ें
48 घंटे में 2 बार रोहित की कप्तानी में सत्र में नहीं मिला 1 भी विकेट, कोहली की कप्तानी में ऐसा हुआ था 7 साल में