सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India left starving for wickets in a session under Rohit Sharma twice within 48 hours
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (13:29 IST)

48 घंटे में 2 बार रोहित की कप्तानी में सत्र में नहीं मिला 1 भी विकेट, कोहली की कप्तानी में ऐसा हुआ था 7 साल में

48 घंटे में 2 बार रोहित की कप्तानी में सत्र में नहीं मिला 1 भी विकेट, कोहली की कप्तानी में ऐसा हुआ था 7 साल में - India left starving for wickets in a session under Rohit Sharma twice within 48 hours
अहमदाबाद: अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला जारी है। टेस्ट जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कल 255 रनों पर 4 विकेट गंवाए। गुरुवार के दिन एक सत्र ऐसा रहा जिसमें कोई भी विकेट नहीं गिरा। शुक्रवार को भी तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत को कोई विकेट नहीं मिला। रोहित की कप्तानी में 48 घंटे में दो बार ऐसा हुआ। जबकि जब विराट कोहली कप्तान थे तो भारत की पिचों पर ऐसा 2 बार हुआ था लेकिन 7 साल में। 
ये भी पढ़ें
भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट शतक लगाकर मैक्सवेल और क्लार्क की लिस्ट में शामिल हुआ यह कंगारू ऑलराउंडर