5 सत्र में खेली 422 गेंदें, 21 चौके मार उस्मान ख्वाजा ने बनाए 180 रन, तोड़े कई रिकॉर्ड
भारत को लगातार 5 सत्रों तक परेशान करने क बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा आखिरकार चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के अंतिम सत्र की पहली गेंद पर आउट हुए जिससे भारत ने राहत की सांस ली। 422 गेंदो में 180 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने 21 चौके लगाए।पहले दिन उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक 0 से 103 रन बनाए तो दूसरे दिन भी वह 2 सत्रों में 77 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने दोहरे शतक से 20 रन दूर रह गए।
हालांकि इस दौरान वह गेंदों के लिहाज से भारत में सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने वाले कंगारु बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्राहम यलॉप का था।
इससे पहले वह पिछले 12 साल में भारतीय सरजमीन पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले वामहस्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मार्कस नॉर्थ ने ऑस्ट्रेलिया के 2010/11 भारत दौरे पर बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ा था। इसके अलावा ख्वाजा पिछले छह साल में भारत में मेज़बान टीम के खिलाफ पूरा दिन बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। ख्वाजा से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 2017 दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 25 रन से शुरुआत करते हुए 147 रन की अविजित पारी खेली थी।
ख्वाजा-ग्रीन की दोहरी शतकीय साझीदारी से आस्ट्रेलिया मजबूत
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरन ग्रीन (114) के बीच पांचवें विकेट के लिये 208 रनों की बेजोड़ साझीदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पारी में 480 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में बगैर कोई विकेट खोये 36 रन बना लिये थे। कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिये भारत के लिये यह मैच जीतना जरूरी है।
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 255 रन से आगे खेलते हुये विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही मेहमान टीम के रनों की रफ्तार को थामने में रविचंद्रन अश्विन की भूमिका अहम रही । उन्होने 91 रन देकर आस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया वहीं मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले। अपने टेस्ट करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में ख्वाजा ने मैराथन पारी के दौरान 611 मिनट क्रीज पर बिताये और 422 गेंदे खेल कर 22 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्मे 36 साल के ख्वाजा की यादगार पारी का अंत अक्षर पटेल ने पगबाधा आउट कर किया, वहीं अश्विन का शिकार होने से पहले ग्रीन ने करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होने 170 गेंद खेलकर 18 चौके जमाये।
आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज नाथन लियोन (34) और टॉड मर्फी (41) ने अपनी टीम के स्कोर को बड़ा करने में अहम योगदान दिया। ये दोनो खिलाडी भी अश्विन का शिकार बने ।भारत अभी भी आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 444 रन पीछे है जिससे पार पाने के लिये भारत को शनिवार को कुछ बड़ी साझीदारी की जरूरत होगी ताकि मेहमान टीम के खिलाफ मनोवैज्ञानिक रूप से बढत हासिल की जा सके।