शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Uravashi Rautela renders apologies to Rishabh Pant for past banter
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (18:54 IST)

अदाकारा उर्वशी रौतेला ने मांगी विकेटकीपर ऋषभ पंत से माफी, Video हुआ वायरल

Rishabh Pant
एशिया कप के दौरान भारत पाकिस्तान मैच में और भारत के अन्य मैच में टीम इंडिया को चियर करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऊर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से माफी मांगी है।
बता दें कि ऋषभ पंत ने उर्वशी का नाम लिए बिना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने उर्वशी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। ऋषभ ने लिखा था, कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मज़े के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और न्यूज़ में रह सकें। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है।
 
इसके बाद उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर कर ऋषभ पंत पर पलटवार किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी