शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tri Women's T20 Series : India in final by Australia's victory, England out
Written By
Last Updated : रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (20:46 IST)

Tri Women's T20 Series : ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत फाइनल में, इंग्लैंड बाहर

Tri Women's T20 Series : ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत फाइनल में, इंग्लैंड बाहर - Tri Women's T20 Series : India in final by Australia's victory, England out
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 3 देशों के टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में 16 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम ने भी खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड ने चार-चार मुकाबलों में से दो-दो मैच जीते थे और तीनों टीमों के 4 अंक थे। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में 7 विकेट से हराया था और फाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी थीं और ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत से भारत ने फाइनल में जगह बना ली तथा इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 फरवरी को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बेथ मूनी (50) की अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर में 7विकेट पर 132 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से कैथरिन ब्रुंट ने 19 गेंदों में 2 चौके के सहारे 23 और लॉरेन विनफिल्ड ने 24 गेंदों में 3 चौके की मदद से 23 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में मूनी के अलावा रचाएल हाइनेस ने 24, कप्तान मेग लेनिंग ने 12, सौफी मोलिनेक्स ने 11, एश्ले गार्डनर ने 10 और एल्लीसे पैरी ने 10 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्सलेस्टने और साराह ग्लेन ने दो-दो विकेट और ब्रुंट तथा नेटली स्कीवर ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड की पारी में स्कीवर ने 16, कप्तान हीथर नाइट ने 13 और डेनियल वियात ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोलिनेक्स ने 3, टेयला व्लैमीन्स्क ने 2 और मेगन शुट तथा जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
भारत पांचवीं बार U-19 World Cup जीतने से चूका, बांग्लादेश ने 3 विकेट से हराया