• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubman Gill's century, India 'A' position strong against New Zealand
Written By
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (19:23 IST)

Shubman Gill का शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 'ए' की स्थिति मजबूत

Shubman Gill का शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 'ए' की स्थिति मजबूत - Shubman Gill's century, India 'A' position strong against New Zealand
लिंकन। शुभमन गिल (नाबाद 107) के शानदार शतक, कप्तान हनुमा विहारी (59) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 52) के अर्धशतकों से भारत 'ए' ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में एक विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इंडिया 'ए की तरफ से शुभमन ने 153 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाए, जबकि हनुमा ने 73 गेंदों में 9 चौकों के सहारे 59 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 111 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिसे हनुमा के आउट होने के बाद पुजारा ने आगे बढ़ाया।

पुजारा 99 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का जड़कर नाबाद 52 रन बना चुके हैं। भारतीय टीम हालांकि अभी न्यूजीलैंड से 152 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और शुभमन क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित हो गया था और बिना गेंद डाले दिन का खेल समाप्त करना पड़ा था।

इससे पहले न्यूजीलैंड 'ए' ने पहली पारी में डेरिल मिशेल के 222 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 103, ग्लेन फिलिप्स के 65 और विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लेवर के 53 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 75 रन, संदीप वारियर ने 50 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 98 रन और आवेश खान ने 82 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जबकि शहबाज नदीम को 59 रन देकर एक विकेट मिला। 
ये भी पढ़ें
भारत और बांग्लादेश के बीच U-19 World Cup का फाइनल बेहद रोमांचक स्थिति में